Surprise Me!

Gurugram Namaz Controversy Cm Manohar Lal Statemen| ताकत दिखाने के लिए खुले में नमाज पढ़ना गलत

2021-12-22 13 Dailymotion

#CMManoharLal #Gurugram #NamazControversy<br />Haryana के CM Manohar Lal ने Assembly में कहा कि किसी भी समुदाय के किसी भी सदस्य को सार्वजनिक स्थान पर Religious Prayer नहीं करनी चाहिए। उनका यह बयान Gurugram में खुले में जुमे की Namaz को लेकर कुछ Hindu Organizations के विरोध की पृष्ठभूमि में आया है। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान नूंह से Congress MLA Aftab Ahmed ने हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही आपत्ति का मुद्दा उठाया था। इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि सभी धर्मों के लोग निर्धारित धार्मिक स्थानों जैसे मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में प्रार्थना करते हैं और सभी बड़े त्योहारों और कार्यक्रमों के लिए खुले में अनुमति दी जाती है।<br />

Buy Now on CodeCanyon